स्लुईस गेट खुलने से ग्रामीणों में हर्ष

0

छपरा : छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सोमवार की संध्या को जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर नैनी, फकुली गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए ब्रह्मपुर स्थित स्लुईस गेट खुलवाने की बात कही। विधायक ने बताया कि कम बारिश के कारण स्थानीय किसान प्रभावित हैं। यदि ब्रह्मपुर स्थित स्लुईस गेट को खोल दिया जाता है तो नैनी, फकुली समेत बिनटोलिया के चंवर में पानी पहुंचेगा। फलस्वरूप धान की खेती को फायदा तो होगा ही रबी की बुआई के समय भी यह कारगर होगा। विधायक की मांगो को देखने के बाद जल संसाधन के प्रधान सचिव ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर रातों रात स्लुईस गेट खुलवा दिया। इस कार्य के होने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त है। स्लुईस गेट खुलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि नैनी में छठ घाट के उद्घाटन के दौरान ग्राम फकुली के आदित्य सिंह, धीरज सिंह एवं नैनी गांव के हरिशंकर सिंह ने ब्रह्मपुर स्थित स्लुईस गेट के मुद्दे पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता को स्थानीयों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपा था। इस बात की जानकारी जयप्रकाश वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here