21 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

174.43 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का होगा निर्माण

नवादा : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद चंदन सिंह की लोकसभा में मांग के बाद नवादा रेलवे गुमटी नंबर 3 के निकट 174.43 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है । रेल मंत्री ने सांसद चंदन सिंह को स्वीकृति पत्र भेज कर मंत्रालय के निर्णय की जानकारी दी।

सांसद ने बताया कि रेल मंत्री लोकसभा में उठाए गए सवाल के बाद तथा उनके व्यक्तिगत आग्रह पर नवादा स्टैंड नंबर 3 जाने वाले गुमटी के निकट रेलवे पुल की स्वीकृति देकर जल्द ही प्राक्कलन तैयार कर काम करने का निर्देश जारी किया । सांसद ने बताया कि उन्होंने घोषणा की थी कि अगर ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृति रेल मंत्रालय से नहीं दिलाता हूं ,तो वे किसी भी कीमत पर नवादा से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

swatva

उन्होंने कहा कि नवादा के लोगों से मेरा वादा है कि ओवरब्रिज नहीं, तो चुनाव नहीं ।सांसद ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हमारी मांग पर रेलवे ओवरब्रिज की मंजूरी देकर एक बड़ा काम किया है। इसके कारण नवादा के शत- प्रतिशत लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि निर्दिष्ट स्थान पर ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण घंटों सड़क जाम की समस्या बनी रहती है ।जिस कारण स्कूली बच्चों से लेकर अस्पताल आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कई मरीज ने इस पुल के अभाव में परेशान हो चुके थे।

सांसद के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओवरवेज की स्वीकृति दी है ।जिसके लिए नवादा के प्रबुद्ध नागरिकों तथा बुद्धिजीवियों ने भी सांसद चंदन सिंह तथा केंद्रीय मंत्री को बधाई दी है।

सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण बबलू , पवन कुमार गुप्ता,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ,नवादा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, अधिवक्ता ईश्वरी प्रसाद शर्मा, एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव निरंजन कुमार ,अनिल कुमार सिंह ने संसद को बधाई देते हुए उन्हें बेहतर जनप्रतिनि बताया है।

चाय दुकान में घुसी बोलेरो, संचालिका महिला गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : चालक की लापरवाही से जिले के रजौली अनुमंडल कार्यालय के बगल की चाय की दुकान में बोलेरो घुसने से चाय दुकान संचालिका महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी‌‌। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. दिलीप कुमार व चिकित्सक डॉ धीरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।

प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में लेकर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जमीन की रजिस्ट्री कराने आए एक व्यक्ति का बोलेरो अनुमंडल कार्यालय के बगल में स्थित चाय की अस्थाई दुकान के पास खड़ी थी।

बोलेरो चालक ने गाड़ी स्टार्ट करने के लिए बोलेरो की चाबी गाड़ी में लगाई। लेकिन ब्रेक पर पैर रखने की जगह बोलेरो चालक का पैर एक्सीलेटर पर चला गया। गियर में होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर चाय दुकान में घुस गई जिससे चाय की अस्थाई दुकान और सामान क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही चाय दुकान चलाने वाली महिला रजौली थाने के हरदिया सेक्टर ए निवासी शंभू सिंह की पत्नी संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के घायल‌ होने के बाद बोलेरो चालक बोलेरो का हैंडल लॉक कर वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हैंडल लॉक बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया।

चोरी की अपाची बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना की गश्त में रही पुलिस ने चोरी की अपाची बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शिशुपाल कुमार के रूप में की गयी है। इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि नगर डायट कालेज गेट के पास गश्त में रही पुलिस की नजर अपाची बाइक के युवक पर पड़ी। संदेह के आधार पर युवक से बाइक के कागजात की मांग की गयी। चोरी की बाइक होने के संदेह पर युवक को बाइक के साथ हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने चोरी की बाइक होने की बातें स्वीकार किया। इस बावत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

वाहन जांच के क्रम में पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी जख्मी

नवादा : वाहन जांच के नाम पर बाइक सवार से रुपये वसूलने वाले पुलिस दल पर युवक ने हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गया। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक जब्त कर ली।

घटना नगर थाना क्षेत्र के बाबा का ढाबा के पास का बताया जा रहा है।आरोपी युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव के रविन्द्र प्रसाद के बेटे मनीष कुमार के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि घटना के वक्त गोंदापुर टीओपी की पुलिस वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बाबा का ढाबा के समीप वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच हड्डी गोदाम की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार को वाहन जांच के लिए रोका गया।

पुलिसकर्मियों ने उससे बाइक की डिक्की दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह बाइक की जांच कराने के लिए तैयार नहीं हुआ और पुलिसकर्मियों से उलझ गया। इस बीच गोंदापुर टीओपी प्रभारी एएसआई सतीश कुमार वर्मा ने बाइक चालक को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने पुलिसकर्मियों मारपीट करने लगा और उनके हथियारों को छीनने की कोशिश करने लगा।

इस बीच अतिरिक्त पुलिसबलों की मदद से उसे दबोच लिया गया। टीओपी प्रभारी वर्मा द्वारा इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। दर्ज कांड संख्या 274/24 में आरोपित के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर हमला कर घायल कर देने और पुलिस के हथियार छीनने का आरोप लगाया गया है। दोनों घायल जवानों रामुन चौधरी और इंद्रजीत कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, नीम के पेड़ में झूलता मिला शव

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के संबंध में धुरिहार गाँव के प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बुधवार कि सुवह जब ग्रामीण गाँव स्थित आहर के समीप शौंच एवं अपने खेत को देखने के लिए निकले तो आहर के डंगरे पर लगे नीम के पेड़ में एक युवक का शव लटका हुआ देखा। शव देखने के बाद उपस्थित लोगों नें शोर कर गाँव के अन्य लोगों को बुलाया। शव मिलने कि घटना क्षेत्र में आग कि तरह फैल गयी।

खबर सुनकर धुरिहार, शिवनारायण बिगहा छतिहर सहित आस – पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और हिसुआ पुलिस को घटना कि जानकारी दिया। शव मिलने कि सुचना पाते हीं हिसुआ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को निचे उतरवाया । निचे उतारने के बाद मृत युवक कि पहचान शिवनारायण बिगहा निवासी नंदकिशोर चौहान का 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में किया गया।

मृतक किस कारण वश आत्महत्या किया यह परिजन भी नहीं बता पा रहे हैं । युवक का शव देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस नें परिजनों के बयान लेने के बाद आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया।

जन विश्वास यात्रा को लेकर राजद नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

नवादा : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का अगामी 24 फरवरी को नवादा में होने वाले जन विश्वास यात्रा को लेकर राजद नेता जगह-जगह जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। राजद नेता गांव मोहल्ला पहुंच कर लोगों को जन विश्वास यात्रा के दौरान होने वाली सभा में पहुंचने का अनुरोध कर रहे हैं।

वार्ड पार्षद उदय वाला एवं राजद के युवा नेता शैलेश सक्सेना के नेतृत्व में दर्ज़नों की संख्या मे राजद कार्यकर्ता गांव गांव एवं घर-घर तक पहुंच कर 24 फरवरी को नवादा में होने वाले जन विश्वास यात्रा के सभा में आने का आह्वान कर रहे हैं। सभा को सफल बनाने को लेकर बुधवार को राजद के कार्यकर्ताओं ने बैठक की।

एतिहासिक होगी राजद की जनसभा

हसुआ नगर परिषद वार्ड पार्षद एवं युवा राजद नेता उदय बाला ने कहा कि राजद का जन विश्वास यात्रा सभा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में देश का संविधान खतरे में पड़ गया है जिसे बचाना जरूरी है। संविधान की रक्षा के लिए बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल पड़े है। इस कार्यक्रम में लोगों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है।

जिले के आईटीआई मैदान में 24 फरवरी को राजद का कार्यक्रम इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। सभा में अपार भीड़ जुटेगी। इसके लिए क्षेत्र में राजद ने पूरी तैयारी की है। मौके पर प्रवेश कुमार, नवलेश कुमार, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधान पार्षद ने पोलेटेक्निक कॉलेज का नाम बदलकर श्री बाबू के नाम पर करने का किया माँग

नवादा : विधान पार्षद अशोक यादव ने जिले के नरहट प्रखंड स्थित खनवां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम बदलकर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर करने की मांग किया है। विधान परिषद में अपने द्वारा उठाए गए प्रश्न में उन्होंने सभापति से आग्रह किया कि जिले का खनवां श्री बाबू की जन्मस्थली है। आज खनवां की पहचान श्री बाबू के कारण हीं बिहार एवं देश में है।

यहाँ वर्ष 2018 में हीं राजकीय पोलेटेक्निक कॉलेज कि स्थापना कि गई थी, लेकिन कॉलेज के नामाकरण के वक्त उस समय के नुमाइंदे श्रीबाबू को भूल गए और पोलेटेक्निक कॉलेज का नाम उनके नाम पर नहीं कर श्री बाबू के चाहने वालों के साथ घोर अन्याय किया। अपने प्रश्न के माध्यम से विधान पार्षद नें सभापति से पोलेटेक्निक कालेज का नाम बिहार केशरी के नाम पर करने को लेकर सरकार से स्पष्ट वक्तव्य कि माँग की है।

नगर परिषद की शोभा बढ़ा रही फॉगिंग मशीन, नहीं हो रहा दवा का छिड़काव

नवादा : फॉगिंग मशीन जिले के हसुआ नगर परिषद कार्यालय की शोभा बढ़ा रही है, लेकिन दवा का छिड़काव करने में उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। संपन्न परिवार के लोग तो मच्छर निरोधक दवा तथा मच्छरदानी का उपयोग करते हैं लेकिन गरीब परिवार के लोगों को जाग कर रात बितानी पड़ती है। शहर के कई जगहों पर कूड़े कचरे का अंबार लगा है। इसके कारण कीड़े-मकोड़े के साथ ही मच्छरों का साम्राज्य कायम रहता है।

ऐसा भी नहीं कि नगर परिषद कार्यालय में पर्याप्त फॉगिंग मशीन नहीं है। इस कार्यालय में 2 बड़ी एवं 4 छोटी मशीन उपलब्ध हैं। एक ओर तो मौसम में हो रहे अचानक बदलाव के कारण लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर मच्छरों के प्रकोप से बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकारी तथा गैर सरकारी अस्पतालों तथा क्लिनिकों में प्रतिदिन बीमार लोग आ रहे हैं।

शहर के लोगों का कहना है कि हमलोग नगर परिषद को टैक्स देते हैं लेकिन कोई सुविधा नहीं मिलती है। मालूम हुआ है कि फॉगिंग मशीन पड़ा हुआ है लेकिन दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है। सुबह से शाम तक मच्छरों का आतंक फैला हुआ है और नगर परिषद का रवैया एकदम उदासीन है।

पूछे जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में कार्यरत डॉक्टर अबू सहमा का कहना है कि मच्छर से मलेरिया, फाइलेरिया तथा डेंगू रोग होने की संभावना रहती है।सबसे ज्यादा परेशानी गंदगी से होती है। गंदगी के कारण डायरिया तथा टायफाइड जैसी खतरनाक बीमारी होने की संभावना होती है।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने कहा कि दवा का छिड़काव आरंभ कराया जाएगा। यह सही है कि पहले स्वीपर से छिड़काव कराया जाता था लेकिन उससे संभव नहीं हो पा रहा है। अब इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा इसके लिए अलग से स्वच्छता अधिकारी की बहाली की गई है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी प्रकार की भी लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा की शहर के कुछ जगहों पर रात के अंधेरे में ठेला लगाने वाले लोगों के द्वारा अवैध रूप से कूड़ा कचरा फैलाया जा रहा है वैसे लोगों को जल्द चिन्हित करके उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

तालाब से पुलिस ने बरामद किया शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप

नवादा : जिले में तालाब से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। परिजनों हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव क़ो तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है। सिरदला और रजौली थाने की पुलिस समेत रजौली डीएसपी मौके पर पहुंचकर शव क़ो कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद एवं चमोथा ग्राम के बघार के पास का है। मृतक की पहचान सिरदला थानाक्षक्षेत्र के नरौली बडग़ांव ग्राम निवासी 48 वर्षीय भोला सिंह के रूप में किया गया है। बताया गया है कि मृतक अपने गांव में नहीं बल्कि लौंद बाजार में हीं किराए के एक मकान में रहता था।

मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रविवार की शाम से हीं गायब था ,जिसकी काफी खोजबीन किया गया। परिवारजनों के यहां पता किया लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं मिली और बुधवार की सुबह तालाब में शव मिला है। परिजनों ने हत्या कर शव क़ो तालाब में फेंक देने का आरोप लगा रहे हैं। कहा गया कि हत्यारों द्वारा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अनुसंधान के बाद हत्या के कारणों का होगा पता 

घटनास्थल पर पहुंचे रजौली डीएसपी पंकज कुमार ने मुआयना किया और कहा कि प्रथम दृष्टया तालाब में डूबकर मरने की बात सामने आ रही है। क्योंकि शव के शरीर पर चोट का निशान नहीं है। परिवार वाले हत्या का आरोप लगाया रहे हैं। अभी लिखित रूप से आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आधार और पुलिस अनुसंधान तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here