पीएम के किस तोहफे से निहाल हुईं ‘आशा’ और ‘आंगनबाड़ी’ दीदियां?

0

पटना/नवादा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नवादा, पटना आदि बिहार के विभिन्न जिलों समेत देशभर के आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लाइव बातचीत की। इसमें केंद्र सरकार की तरफ से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलने वाले मनदेय को बढ़ाने के फैसले की जानकारी भी दी गई।

लाईव संवाद में मानदेय बढ़ाने की हुई घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ के जरिये संवाद में यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन्हें अभी 3000 रुपये का मानदेय मिलता था, उन्हें अब 4500 रुपये मिलेगा। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि जिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 2250 रुपये था, उन्हें अब 3500 रुपये मिलेगा। आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 1500 रुपये के स्थान पर 2200 रुपये मिलेंगे। यह बढ़ा हुआ मानदेय अलगे माह से लागू हो जाएगा।

swatva

नवादा, पटना समेत विभिन्न जिलों में खास व्यवस्था

इस मौके पर पटना, नवादा समेत विभिन्न जिलों के विकास अभिकरण सभागारों में पीएम को लाइव सुनने की प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी थी। नवादा में मौजूद सेविकाओं ने मातृत्व व पोषण पर उनके द्वारा केन्द्र सरकार के माध्यम से चलायी जा रही योजना व इसमें उनकी भूमिका पर दिये गये भाषण को बङी ही सावधानी व तन्मयता के साथ सुना। सदर प्रखंड के चुनिंदा सेविकाओं ने इस पर अमल करने का संकल्प लिया तथा धरातल पर उतारने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पीएम ने दीदियों को ‘अपना लाखों हाथ’ बताया

लाइव संवाद के दौरान आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘अपने लाखों हाथ’ के रूप में रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान पोषण और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने पर है। टीकाकरण की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है जिससे महिलाओं और बच्चों को खासी मदद मिलेगी। आपको बता दें कि पीएम की इस घोषणा से देशभर में करीब 14 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here