अरवल – जिले के असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजुकेशन सकरी अरवल के छात्रों ने इस वर्ष भी आई आई टी मेंस में शानदार प्रदर्शन किया है निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस संस्थान के सात छात्रों ने आई आई टी मेंस में अच्छा अंक लाकर अपने नाम के साथ साथ संस्थान के नाम को रोशन करने का काम किया है।
आदित्या कुमार मसौढा ने 96.6 जयप्रकाश कुमार गुप्ता बैदरबाद 99.2 सुंदरम कुमार बैदरबाद 99. 6 किसलय कुमार अरवल 94.3 अनुराग कुमार अरवल 93 रवि कुमार ओरंगाबाद 92 शिव कुमार अरवल 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आईआईटी मेंस में अपना परचम लहराया है।
निदेशक ने बताया है कि इस संस्थान के छात्र-छात्रा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहराते आ रहे हैं संस्थान द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल शिक्षा दी जाती है जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न क्षेत्रों में इस विद्यालय के छात्र छात्रा न केवल अपने नाम को रोशन कर रहे हैं।
बल्कि विद्यालय के साथ-साथ अरवल जिले का नाम रोशन कर रहे हैं संस्थान के समर्पित शिक्षक छात्र छात्राओं के भविष्य को सवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं यही कारण है कि पुन आईआईटी मेंस में आधा दर्जन छात्रों ने परचम लहराने में सफलता हासिल की है निदेशक ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा है कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संस्थान द्वारा बताए गए गुरु को हमेशा अपनाए रखें आने वाला समय आपका कदम चूमेगी।
अरवल ब्यूरो देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट