सासाराम में भीड़ का ‘आॅन द स्पॉट’ फैसला, लुटेरे को पीटकर मार डाला

0
illustrative photo

सासाराम/पटना : भीड़ द्वारा ‘आॅन द स्पॉट फैसले’ की प्रवृति बिहार में भी इन दिनों परवान पर है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वहीं कानून और व्यवस्था उनके सामने बेबस और पंगु साबित हो रही है। ऐसे में भीड़ कानून को हाथ में लेकर अपने तरीके से अपराधियों से निबटने लगी है। इसी कड़ी में आज रोहतास जिलांतर्गत सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आनंदी सिनेमा हॉल के निकट पुरानी जीटी रोड पर भीड़ ने एक अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे के बुकिंग क्लर्क अशोक सिंह नगर थाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में रेलवे का करीब 25 लाख रुपया जमा करने आये हुये थे। तभी बैंक परिसर में पूर्व से घात लगाये तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें कब्जे में ले लिया और लूट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग की जिससे नोखा की रहने वाली माया देवी गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने जब फरार होने की कोशिश की तब लोगों ने पीछा कर एक को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी। अपराधी की पहचान नगर थाना के खिड़कीघाट मुहल्ला निवासी पंकज कुमार के रूप में की गयी है। घायल महिला को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here