छपरा : छपरा सदर अस्पताल सभागार में सुरक्षित गर्भपात को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया जिसमें सारण प्रक्षेत्र के तीनों जिले—छपरा, सिवान और गोपालगंज के सीएस एडीपीएमए तथा डीसीसी समेत जिले के दर्जनों डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया। इसमें मुख्य रुप से डॉक्टर नीला सिंह, डॉ प्रतिमा गुप्ता, डॉ किरण ओझा आदि को प्रशिक्षित किया गया। पूर्व में भी इन सभी डॉक्टरों को सरकार ने 12 दिन का ट्रेनिंग देकर सुरक्षित गर्भपात करवाने को पदस्थापित किया। जिले में सबसे ज्यादा गर्भपात सोनपुर तरैया तथा छपरा में किया जा रहा है। जिले में कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अभी भी ऐसे हैं जहां इस कार्यक्रम को शुरू भी नहीं किया जा सका है। इनमें लहलादपुर तथा मशरख प्रमुख हैं।