गया : गया के केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद माननीय प्रधानमंत्री और आयुक्त महोदय द्वारा प्राप्त सन्देश को प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों के मध्य संचारित किया गया। इस अवसर पर कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के छात्र–छात्राओं ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में शिक्षक के महत्त्व पर केंद्रित भाषण, काव्य—पाठ, गणेश वंदना, नृत्य व संगीत की प्रस्तुति भी की गयी। प्राचार्य और उपप्राचार्य ने कहा कि दसवीं तक की कक्षाओं में अध्यापन का कार्य अत्यंत अहम है। हमारे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने प्रत्येक कक्षाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित किया है। इस अवसर पर छात्रों और अध्यापकों के बीच एक मैच भी आयोजित किया गया जिसमें विजेता शिक्षकगण रहे।