गया में मंदिर के पुजारी की पत्थर से कूंचकर हत्या

0

गया : बिहार के अंतर्राष्ट्रीय महत्व वाले गया जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र में इटवा गांव स्थित मंदिर के पुजारी की अपराधियों ने पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी है।
घटना मंगलवार को देर रात घटी। उस समय पुजारी बाबा मनमोहन दास मंदिर के बाहर सो रहे थे। तभी अपराधियों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया और ईंट-पत्थर से उनके सिर को कुचल दिया। इससे उनकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी आज सुबह हुई। जब लोगों ने बाबा को मंदिर में नही देखा तो उन्हें जगाने के लिए उनके कमरे में गये। वहां लोगों ने पुजारी का खून से लथपथ शव पड़ा देखा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि हत्या के वास्तविक कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here