नवादा : बिहार के गया जिले में गया—क्यूल रेलखंड पर नवादा रेल थानांतर्गत चातर रेलवे हाॅल्ट के निकट बुधवार की देर रात अपराधियों ने चलती ट्रेन में जमकर लूटपाट की। यात्रियों से अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूटपाट के साथ ही महिलाओं से अभद्रता भी की। इससे संबंधित प्राथमिकी रेलवे थाना में दर्ज करायी गयी है।
लूट का शिकार हुए लखीसराय के धरमराजचक पुंडा पोखर निवासी नरेश ठाकुर ने बताया कि रात करीब एक बजे चातर हॉल्ट के पास ट्रेन के पहुंचते ही लुटेरों ने वैक्यूम काट कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने यात्रियों से नगदी, सोने की अंगूठी, चेन, बैग, मोबाइल वगैरह छीन लिया और आराम से चलते बने।
पीड़ित नरेश ठाकुर ने बताया कि वे अनौपचारिक शिक्षाकर्मी हैं। बदमाशों ने नगदी, महत्वपूर्ण कागजात और मोबाइल से भरा उनका बैग पिस्तौल दिखा कर ले लिया। घटना के बाद सभी लुटेरे चातर हॉल्ट पर उतर गए। इस घटना के बाद से रेलयात्रियों में दहशत का माहौल कायम है।
बता दें नवादा से गया के बीच अपराधियों द्वारा लूटपाट की इस वर्ष यह पहली बङी घटना है। रेल पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियों की तलाश करनी शुरू कर दी है।