खेत में गिरे विद्युत तार की चपेट में आया युवक, पथ जाम

0

नवादा : वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के सौर गांव के बधार में एक खेत में गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने वारिसलीगंज—खरांठ पथ को जाम कर दिया। लोग बिजली कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
बताया जाता है कि सौर के 28 वर्षीय मनोज महतो सुबह में खेत में पानी जुटाने गये हुए थे। बिजली का तार टूटकर जमीन पर पड़ा हुआ था। उनका पैर तार पर चला गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। कुछ देर बाद खेत पर काम कर रहे अन्य किसानों की नजर उन पर पड़ी। वे जब तक वहां पहुंचते मनोज की मौत हो गई थी। फिर आक्रोशित लोगों ने शव को पथ पर रख जाम लगाते हुए बिजली कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
बाद में प्रशासन के लोगों द्वारा समझाने तथा बीडीओ द्वारा आश्रित को 20 हजार रुपये का मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त किया गया।
बता दें जिले में आये दिन विद्युत स्पर्शाघात से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अबतक दर्जन भर से अधिक इंसानों और पशुओं की मौत हो चुकी है। बावजूद विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here