गया : दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में बुधवार को पीसीएस स्कूल जनकपुर गया में एक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। सभा का आयोजन भारत विकास परिषद गया, पूर्वी शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर बालकृष्ण प्रसाद वर्मा ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व काफी बड़ा था। उनके जैसा व्यक्तित्व का होना दुर्लभ है। पूर्व प्राचार्य डॉक्टर राम सिंहासन सिंह ने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के पुरोधा थे। वह एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संस्था थे। उक्त अवसर पर डॉक्टर ललन किशोर आरोही, डॉ राकेश कुमार, मोहम्मद अशरफ अली, मेहंदी हसन, प्रोफेसर सत्येंद्र यादव, अमान कादरी आदि ने अपनेव्—अपने तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उक्त अवसर पर पीसीएस स्कूल के पूर्व छात्र तथा कस्तूरी फिल्म के लेखक, निर्माता एवं अभिनेता मेहंदी हसन को कस्तूरी फिल्म के निर्माण एवं उसके सफल प्रदर्शन के लिए गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
(अखिलेश कुमार)