छात्रा से प्रोफेसर ने की छेड़खानी, छात्रों का बंद

0
कुलपति से बात करते छात्र

गया : गया कॉलेज के प्रोफेसर वकार अहमद पर एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है। इस मामले में कॉलेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सोमवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने गया कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में बन्द कराया। इस दौरान इन शैक्षणिक संस्थानों को अनिश्चितकाल तक बंद रखने का आह्वान किया गया। इसमें मुख्य रूप से जन अधिकार छात्र परिषद, युवा शक्ति, छात्र लोकतांत्रिक जनता दल शरद गुट, एआईएसएफ, छात्र राजद, एवं सैकड़ों अन्य छात्र शामिल हुए।

बंद के दौरान सभी छात्र नेताओं ने विभिन्न संकायों में जाकर सभी विभागों को बंद कराया। छात्रों यह फैसला किया कि जब तक प्रोफेसर वकार अहमद की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक छात्र आंदोलन करते रहेंगे। कॉलेज में पठन-पाठन स्थगित रहेगा। बन्द में शामिल छात्रों ने  मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास का भी घेराव किया। गुस्से में कुछ छात्रों ने कुलपति के गार्ड संग धक्का—मुक्की करते हुए कुलपति से मिलने का प्रयास भी किया।  बताया जाता है कि कुछ घंटो के घेराव के बाद कुलपति ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

swatva

(पंकज कुमार सिन्हा)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here