खगड़िया : खगड़िया जिले के गोगरी में गुरुवार को तड़के पुलिस ने एक वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद कर चार तस्करों को दबोच लिया। बताया गया कि नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने कुर्मी टोला के निकट एक वाहन को रोका तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी में 48 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। इस दौरान चालक समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब झारखंड निर्मित है जिसकी कीमत लाखों रुपये बतायी जाती है। इन तस्करों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये बरामद किये। तस्करों से पूछताछ की जा रही है।