छपरा : सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बुधवार को अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने वाले दो थानाध्यक्षों को निलंबित करते हुए कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए चार थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिले के जलालपुर थाने में पहली बार किसी महिला ऑफिसर अमिता सिंह को थानाध्यक्ष बनाया गया जबकि एकमा में अजय कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष बनाया गया। संतोष रजक को नगर थाना अध्यक्ष बनाया गया तो अनुज कुमार सिंह को दरियापुर का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि समय से प्राथमिकी दर्ज नहीं करने और लापरवाही के आरोप में खैरा थाना प्रभारी संतोष कुमार एवं दरियापुर थाना प्रभारी कुंजबिहारी राय को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।