नवादा : स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यालय नवादा में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों के समक्ष रखा। समूचे जिले से विभिन्न संस्थानों में लोगों द्वारा उमंग और उत्साह से ध्वजारोहण समारोह मनाने की खबर है। लेकिन कुछ ऐसे भी संस्थान रहे जहां इस समारोह को गंभीरता से नहीं लिया गया। खास कर शिक्षा के मंदिरों में जहां पढ़े—लिखे शिक्षकों ने भी उल्टा झंडा फहरा दिया। हिसुआ पांचू के उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय में झंडा फहराने के तुरंत बाद ही जमीन पर गिर पड़ा। जल्दबाजी में कार्यक्रम निपटा कर गुरुजी विद्यालय से घर चले गए और तिरंगा वहीं जमीन पर पड़ा रह गया। वहीं चितरघट्टी में एक संस्थान में तिरंगे को उल्टा ही फहरा दिया गया। इसबीच जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के बाजपुर गांव स्थित सरकारी भवन में भी उल्टा तिरंगा फहरा दिया गया। आश्चर्य तो यह कि सूचना के बाद भी किसी ने नोटिस तक नहीं लिया और दिन भर यूं ही झंडा उल्टा ही फहराता रहा।
(रवीन्द्र नाथ भैया)