बक्सर : बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार को एक पशु व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मदहद गांव निवासी 42 वर्षीय हरेंद्र यादव पशुओं की खरीद-बिक्री का कार्य किया करते थे। तीन-चार दिन पूर्व हरेन्द्र ने 42 हज़ार रुपये में अपनी भैंस की बिक्री की थी। इसके बाद उन्होंने इन्हीं पैसों से गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से दूसरा मवेशी खरीदने के लिए बातचीत की थी। हरेन्द्र बुधवार की सुबह मवेशी खरीद के लिए करीब 62 हजार रुपये लेकर घर से निकले। कुछ दूर जाने पर अपराधियों ने उसे जबरन रोक लिया और शराब पिलाने की ज़िद करने लगे। इसका विरोध करने पर उन्होंने हरेन्द्र के साथ मारपीट शुरू कर दी।
सूत्रों बताया कि बचाव करने के लिए पशु व्यवसाई की मां मौके पर पहुंची। अपराधियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने पशु व्यवसायी के सिर और कमर में गोली मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने व्यवसाई के पास रखे रुपये भी लूट लिये।