बिहारशरीफ : नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के खाजे एतवारसराय गांव में बुधवार को एक मकान में हुए बम विस्फोट में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीताराम जमादार ने शिवकुमार साव से करीब एक पखवाड़े पूर्व पुराना मकान खरीदा था। मकान काफी जर्जर स्थिति में था। सीताराम का पूरा परिवार आसपास के कुछ लोगों के साथ साफ-सफाई करने के लिए सुबह घर के अंदर गया। अचानक घर में घुसे बच्चों की नजर एक पुराने झोले पर पड़ी। उत्सुक बच्चों ने जैसे ही झोले को हिलाया तभी उसमें रखा बम विस्फोट कर गया।
बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जख्मी बच्चों में चौदह वर्षीय गौतम कुमार, तीन वर्षीय जिया कुमारी, तेरह वर्षीय रौशन कुमार एवं पंद्रह वर्षीय विक्की कुमार शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने वहां से पांच बम बरामद किया है। तीन बम को निष्क्रिय कर दिया गया है।