Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज वैशाली

यात्री पर गिरी पटना जंक्शन वेटिंग रूम की दीवार, मौत

पटना : मंगलवार की अलसुबह पटना जंक्शन के वेटिंग रूम की दीवार अचानक एक यात्री पर गिर पड़ी। इस कारण उस यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान वैशाली के महनार निवासी वीर बहादुर सिंह के रूप में की गई है। मृतक जेल पुलिश से रिटायर्ड था, जो कोलकाता में रहता था। सूचना मिलते ही जीआरपी वहीं पहुंची व दीवार के मलबे के बीच से शव को निकाला। मृतक यात्री की जेब से हावड़ा—पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का टिकट मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कल रात ट्रेन के लेट पटना पहुंचने के कारण वह पटना जंक्शन के शयनकक्ष में ठहर गयाा था। मालूम हो कि उक्त दीवार के कमजोर होने की शिकायत पूर्व में की गई थी। लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इस लापरवाही ने आज एक यात्री की जान ले ली। रेल एसपी ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

(अभिषेक)