नवादा : दिल्ली से आई दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने नवाद के विभिन्न पंचायतों में संचालित केंद्रीय योजनाओं की जांच की। मंगलवार को जिले के काशीचक प्रखंड में पार्वती पंचायत अंतर्गत बाजितपुर गांव एवं विरनामा पंचायत के विरनामा गांव में केंद्रीय अधिकारियों की टीम करीब चार घंटे तक योजनाओं का जायजा लेती रही। टीम में केंद्रीय योजना विभाग के अपर सचिव वी के रंजन और अपर सचिव विजय कुमार शामिल हैं। स्कूल में शौचालय के उपयोग, आंगनबाड़ी, उज्जवला योजना, इंद्रधनुष, मनरेगा, जन धन योजना, स्वास्थ्य सेवा, स्त्री स्वाभिमान, स्वच्छता, सहित कई योजनाओं का भौतिक सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया गया।
जांच दल ने गांव की कई महिलाओं से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति और उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। केंद्रीय टीम के अधिकारियों के साथ लाइजनिंग का कार्य प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी वारिसलीगंज संजय कुमार कर रहे थें वहीं टीम के साथ सहायक विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार, कनिय अभियंता पकरीबरावां निसार अहमद, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रामकिशोर सिंह, पुरुषोत्तम, मनीष कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
(रवीन्द्र नाथ भैया)