नवादा : नवादा में राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव मोङ के पास हुई पथ दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान ननौरी गांव के राजीव सिंह के रूप में गयी है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा । बाद में अधिकारियों द्वारा आश्रित को मुआवजा का चेक उपलब्ध कराने के बाद जाम को वापस लिया गया।
बताया जाता है कि युवक नवादा से अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था । बरेव- दुधैली के बीच तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी जबकि चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पथ को जाम कर दिया जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा । मौके पर पहुंचे बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी व थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने मृतक के आश्रित को 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध करा जाम को समाप्त करा यातायात को चालू कराया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है। इस बावत अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।