तीन हजार लीटर देशी शराब लदा ट्रक जब्त

0

नवादा : शराब तस्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले तो छोटे—छोटे वाहनों से शराब की खेप लायी जा रही थी, लेकिन अब इसके लिए ट्रक आदि का उपयोग धड़ल्ले से किया जाने लगा है। ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक ट्रक से 3000 लीटर झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया है।
बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाने के सिंघाली मुसहरी के पास एक अज्ञात ट्रक खड़ा किया हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजय कुमार को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी तलाशी ली। उक्त ट्रक में भारी मात्रा में देशी शराब देख थानाध्यक्ष के होश उड़ गये। बोरे में बंद करीब 3000 लीटर झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी।
पुलिस कारोबारी, ट्रक के मालिक व चालक की खोज में जुट गई है। बता दें जिले में इस प्रकार का यह नया मामला नहीं है। प्रतिदिन शराब के साथ तस्करों की कहीं न कहीं से गिरफ्तारी हो रही है। बावजूद इसके यह धंधा थमने के बजाय दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।
(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here