डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन के घर आयकर छापा

0

पटना : आयकर विभाग की एक टीम ने गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर पर छापा मारा। दोपहर बाद आयकर की टीम रेखा मोदी के पटना में एसपी वर्मा रोड स्थित आवास पर पहुंची और नाकेबंदी कर छापेमारी करने लगी। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी। उधर जब मीडिया वालों ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी से इस छापे पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कहा कि—’रेखा मोदी मेरी दूर की बहन हैं। उनके साथ मेरा किसी तरह का कोई व्‍यावसायिक या वित्तीय लेनदेन नहीं है। वह कई तरह के आपराधिक और सिविल केस में फंसी हुई हैं। इनमें से एक मामले में उन्‍होंने मेरा नाम भी घसीटा था। मैं पिछले 10 साल से उनसे नहीं मिला हूं।

रेखा मोदी के घर रेड से बढ़ी सियासी हलचल

बताया जाता है कि आयकर विभाग की एक अन्य टीम ने कंकड़बाग इलाके में जालान शॉप में भी छापेमारी की है। मालूम हो कि श्री मोदी की बहन रेखा मोदी का नाम बिहार के चर्चित सृजन घोटाले में सामने आया था। इसके बाद मुख्य विपक्षी दल राजद ने रेखा मोदी को लेकर सुशील मोदी पर जमकर हमला किया। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार कालाधन रखने और सृजन घोटाले को लेकर सुशील मोदी के भाई तथा बहन पर निशाना साधते रहे हैं। विपक्ष ने रेखा मोदी पर भारी मात्रा में ज्वेलरी खरीदने का आरोप भी लगाया था।
आयकर विभाग की इस ताजा कार्रवाई को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। फिलहाल जिस रेखा मोदी के घर रेड चल रही है उसको लेकर सुशील मोदी हमेशा असहज हो जाते हैं। हालांकि वे हरबार यह दोहराते रहे हैं कि उनका या उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति का रेखा मोदी से कोई लेना-देना नहीं रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here