छपरा में सरयू के तट पर अटल श्रद्धांजलि

0

छपरा :  अटल जी भारतीय जनमानस के कण—कण में विराजमान थे। समाज के हर तबके ने अपने—अपने तरीके से उनको श्रद्धासुमन अर्पित किये। बिहार के उभरते सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने भी सारण में सरयू नदी के किनारे बालू पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारत रत्न अटल जी को नमन किया। उन्होंने अपना कार्य पूरा करने के बाद कहा कि आज मेरी कला अटल जी को श्रद्धांजलि स्वरूप उनके चित्र को बालू पर उकेर कर पूर्ण और धन्य हो गई। मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन जो भाव हैं उन्हें व्यक्त करने का मेरा यही तरीका है। भगवान हमारे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री को चिर शांति प्रदान करें!

 

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here