शिक्षकों को बेहतर शिक्षण के दिये गए टिप्स

0

छपरा : रोटरी क्लब छपरा द्वारा एकदिवसीय शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन चंद्रदीप मध्य विद्यालय दहियावां में किया गया। इसमें प्रशिक्षणार्थियों ने पढ़ाई को रोचक बनाने के गुर सीखे।समन्वयक डॉ जनार्दन सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि आप रोटरी सदस्यों का योगदान हर क्षेत्र में होता है। आपको यहां पाकर हर्ष और गर्व की अनुभूति हो रही है। प्रशिक्षण कार्यशाला के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शहज़ाद आलम ने कहा कि आप जो भी करें, एकदम ईमानदारी और मेहनत से करें। बच्चों को खेल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, उन्हें खेल—खेल में विभिन्न विषयों की जानकारी दें। पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर राकेश प्रसाद ने कहा कि रोटरी हर क्षेत्र में कार्य करता है। जन्मजात कटे होंठ का ऑपरेशन, नेत्र जांच, बच्चों के दिल का ऑपरेशन, कृत्रिम अंग के साथ—साथ महिलाओं को भी स्वालंबी बनाया जाता है। अब इसी प्रकार फिर से हम अशिक्षा के प्रति जंग जीतने जा रहे हैं । वहीं अध्यक्ष डॉक्टर दिप्ति सहाय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक आदर्श शिक्षक के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि बच्चे अक्सर कुछ अच्छा सीखना चाहते हैं। उन्हें रोचक पद्धति अपना कर पठन पाठन में मदद करें। उनके बीच मित्रता का भाव रखकर देश और समाज के प्रति उन्हें एक सजग नागरिक बनाना होगा। आप अपने शिक्षक होने पर गर्व करें क्योंकि आपसे ही समाज को डॉक्टर, इंजीनियर, सैनिक, वैज्ञानिक, भारतरत्न या किसी भी क्षेत्र के विशेषज्ञ प्राप्त होते हैं। सचिव पुनितेश्वर ने कहा कि आज इस कार्यशाला के साथ ही शिक्षक दिवस का शुभारंभ हो गया है जो 5 सितंबर तक चलेगा। सभी विद्यालयों में रोटरी के सदस्य जा कर “राष्ट्र निर्माण पुरस्कार” के लिए बच्चों की मदद से शिक्षकों का चुनाव किया जा रहा है। चयनित शिक्षको को शक्षिक दिवस के दिन सम्मानित किया जाएगा। धन्यबाद ज्ञापन विनोद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर साधना देवी, सुनील कुमार पांडेय एवं प्रशांत पांडेय ने भी अपने विचार रखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here