छपरा : रविवार को बिहार के सारण जिलांतर्गत पानापुर थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव में विषाक्त भोजन करने से 22 बच्चे बीमार पड़ गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलडीहा गांव के रहने वाले 22 बच्चों ने गोलगप्पा खाया था जिसके बाद उन्हें उल्टियां होनी शुरू हो गयी। सभी को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस बीच पानापुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ जेए गोस्वामी ने बताया कि सभी 22 बच्चे खतरे से बाहर हैं। फिलहाल उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखी जा रही है।