छपरा : दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई की कलश—अस्थियां गुरूवार को छपरा पहुंची। कलश—अस्थि यात्रा के पटना से छपरा भिखारी चौक पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा…., अटल जी अमर रहें, आदि नारों से अपनी भावनाएं व्यक्त की। सैकड़ों गाड़ियों में लोग और पीछे—पीछे अपार जनसमूह के काफिले ने समूचे छपरा शहर की परिक्रमा की। इसमें छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी, बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश जी, विधायक सीएल गुप्ता, पूर्व विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, जितेंद्र स्वामी, जदयू के पूर्व मंत्री गौतम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने यात्रा में हिस्सा लिया। कलश यात्रा का समापन जिले के मांझी घाट पर किया गया।
(जितेन्द्र कुमार)