नवादा में अस्थि कलश यात्रा में उमड़े लोग

0

नवादा : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा ज्योंही नवादा जिले की सीमा खरांठ के पास पहुंची, उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गयीं। अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारों से आसमान गूंजायमान हो उठा। वाहनों के काफिले के साथ जैसे—जैसे कारवां आगे बढता गया, लोग फूलमाला से श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए उमड़ते रहे।
इसके बाद दस किलोमीटर की दूरी तय कर कारवां सद्भावना चौक पहुंचा, जहां नगरवासियों ने अस्थि कलश पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके प्रति अश्रुपूर्ण श्रद्धा निवेदित की। वहां से कारवां हिसुआ के लिये प्रस्थान कर गया जहां से गया के लिये प्रस्थान करेगा।
अस्थी कलश का नेतृत्व बिहार विधानसभा में मुख्य सचेतक हिसुआ विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी संयुक्त रूप से कर रहे थे। मौके पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष शशीभूषण कुमार बब्लू, केदार सिंह, प्रो विजय कुमार सिन्हा, राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, अर्जुन राम, अरविंद कुमार गुप्ता समेत हजारों लोग मौजूद थे।
(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here