बेगूसराय : कामाख्या एक्सप्रेस की चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी। हादसा पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-कटिहार रेलखंड पर गुरुवार की सुबह हुई जहां तीनों बातचीत में इतने मशगुल हो गए कि उन्हें ट्रेन के आ जाने का पता ही नहीं चला और वे ट्रेन से कट गए।
रेल पुलिस के सूत्रों ने बताया कि इस रेलखंड के लखमिनिया स्टेशन के पूर्वी गुमटी के निकट तीन मजदूर रेल पटरी पार कर रहे थे। तभी अचानक कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में वे आ गये। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। लोगों ने थोड़ी देर वहां मुआवजे को लेकर हंगामा भी किया। फिलहाल मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के ग्रामीण मृतकों की पहचान में लगे हैं। रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।