रजौली में ध्वस्त की गईं दारू भट्ठियां

0

नवादा : बिहार के नवादा जिलांतर्गत उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड में सपही व ढोढाकोला के जंगलों में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर अवैध महुआ शराब निर्माण में लगी कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब बनाने के उपकरणों के साथ हजारों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया। इस बाबत एक दर्जन से अधिक अज्ञात शराब निर्माताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को सपही व ढोढाकोला के जंगलों में व्यापक पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया। जंगलों में छापामारी की भनक मिलते ही शराब निर्माण में लगे कारोबारी व मजदूर फरार होने में सफल रहे। इस क्रम में शराब की दर्जनभर से अधिक भट्ठियों को ध्वस्त कर उपकरणों को जब्त किया गया है। छापामारी के दौरान वहां लगी आग पर काबू पाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम को खुद मशक्कत करनी पड़ी। शराब निर्माण के लिये पानी में डालकर रखे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया।
छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक व उत्पाद विभाग के कई अधिकारियों तथा सैप जवानों ने किया।
बता दें कि जिले में रजौली, सिरदला, अकबरपुर, गोविन्दपुर, कौआकोल व रोह प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में व्यापक पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण व बिक्री का धंधा किया जा रहा है। उन क्षेत्रों से प्रतिदिन हजारों लीटर महुआ शराब की खेप चोरी या फिर बगैर नम्बर की बाईकों से ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही है। पुलिस छापामारी भी करती है लेकिन शराब कारोबारी बाज नहीं आ रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here