छपरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेघटा पशू मेला के पास बाइक सवार भाई-बहन गंभीर हादसे का शिकार हो गए जिसमें भाई की मौत हो गयी जबकि बहन अस्पताल में भर्ती है। हादसा तब हुआ जब उनके वाहन की टक्कर आगे चल रहे ट्रक से हो गयी। बताया जाता है कि आगे चल रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे बाइक उससे टकरा गयी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों भाई-बहन को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भाई को मृत घोषित कर दिया जबकि बहन का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव निवासी रामनंदन राय का 32 वर्षीय पुत्र मिथलेश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वह अपनी छोटी बहन को लेकर किसी काम से जा रहा था। घायल बहन पन्नापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी शैलेंद्र राय की पत्नी बताई जा रही है। वहीं मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।