गया : इमामगंज प्रखंड के कोठी थानांतर्गत बिराज पंचायत में कादरपुर गांव का ट्रांसफार्मर पिछले करीब एक महीने से जला हुआ है। इस कारण यहां के ग्रामीण ढिबरी युग का जीवन जी रहे हैं। मगर बिजली विभाग चैन की नींद में सोया हुआ है। कादरपुर गांव में करीब 400 बस्तियां हैं। जाप नेता गोलू यादव ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार जनता के सामने बड़े—बड़े दावे करती है। किसान के लिए बिजली—पानी की उचित व्यवस्था की बात करती है। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है। इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार किसान—मजदूर विरोधी है। यदि 48 घण्टे में जला हुआ ट्रांसफार्मर तुरन्त बदला नहीं जाता और किसानों को समय से बिजली नहीं मिलती तो आंदोलन करेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों—कर्मचारियों पर सरकार के निर्देशों का असर नहीं पड़ता दिखाई देता है। जिले के बिजली अधिकारी गांव के लोगों को चक्कर पर चक्कर कटवा रहे हैं। बिजली की कमी होने से किसानों की धान की फसल सूख रही है। मौके पर अभय कुमार यादव, कमलेश कुमार यादव, छोटू कुमार, अजित कुमार यादव, मुरारी यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।