पीएम मातृवंदना योजना में सारण को दूसरा स्थान

0

छपरा : प्रधानमंत्री मंत्री मातृवंदना योजना के क्रियान्वयन में सारण को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह योजना गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से 1 जनवरी 2017 से चल रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा ताजा रैंकिंग में छपरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि पहला स्थान मधुबनी जिला को मिला है। आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से सभी गर्भवती महिलाओं को जो 1 जनवरी 2017 के बाद गर्भवती हुई हैं, को सशर्त 5000 नगद तीन किस्त के माध्यम से दिया जा रहा है। सारण जिला में 11274 लाभुकों को इसका लाभ दिया गया है जिसमें दरियापुर, सोनपुर और परसा क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे हैं। वर्तमान में 6944 लाभुकों को प्रथम किस्त, 2854 लाभुकों को द्वितीय किस्त, 526 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के संचालन में बिहार को पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इसको लेकर प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग के द्वारा सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here