छपरा : सारण पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी को लूटने की योजना बनाते तीन अपराधियों को धर दबोचा है। अपराधियों के पास से असलहा, कारतूस व चाकू बरामद किया गया है। सारण पुलिस कप्तान हरिकिशोर राय ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गरखा थाना क्षेत्र के खुदाई बाग रोड स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी को लूटने की योजना अपराधी बना रहे थे। जैसे ही अपराधी वहां जुटे गड़खा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों में गरखा थाना क्षेत्र के सोनू कुमार, भेल्दी थाना क्षेत्र के अजय महतो और जलालपुर थाना क्षेत्र के विकास सिंह शामिल हैं। पुलिस कप्तान ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। सफल गिरफ्तारी अभियान को गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, एसआईटी के मनीष कुमार, मनोज कुमार, सिपाही भगवान अखिलेश आदि ने अंजाम दिया।