पटना : राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में शनिवार को खलीलपुरा मोड़ के निकट अपराधियों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला 22 वर्षीय विजय यादव उर्फ गोलु बिरला कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर स्टील का रेलिंग बनाने का काम करता था। विजय आज सुबह मोटरसाइकिल से किसी काम के सिलसिले में जा रहा था तभी खलीलपुरा मोड़ के निकट अपराधियों ने चाकू घोंप दिया। सूत्रों ने बताया कि आपसी विवाद के कारण विजय की हत्या की गयी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।