गया : गया के प्रधान डाकघर में शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री के ड्रीम बैंकिंग प्रणाली—इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्घाटन किया गया। गया के प्रधान डाकघर में सांसद हरी मांझी और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने दीप प्रज्वलित करके इस बैंक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार देश के बैंकों को गरीब के दरवाजे पर लेकर आई है। वरना चार-पांच साल पहले तक तो ऐसी स्थिति बना दी गई थी कि बैंकों का अधिकांश पैसा सिर्फ उन्हीं अमीर लोगों के लिए रिजर्व रख दिया गया था, जो एक परिवार विशेष के करीबी थे। इस अवसर पर वरीय डाकपाल रंजन कुमार सिंह, कमलेश सिंह,जिला युवा मोर्चा महामंत्री आयुस सिंह, अजय कुमार तन्नी, दिप लाल भारती, संतोष कुमार महामंत्री युवा मोर्चा सहित कई लोग मौजूद थे।