समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर थाना क्षेत्र के चकोवर गांव में अपराधियों ने शुक्रवार की देर रात एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चकोवर गांव निवासी भोला राय कल रात अपने घर पर था तभी चार की संख्या में आये अपराधी जबरन घर में प्रवेश कर गये। इसके बाद अपराधियों ने भोला राय के साथ मारपीट की। विरोध करने पर अपराधियों ने भोला राय की पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।