मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाने के रसूलपुर गांव में रविवार की देर रात एक भाई ने अपनी ही छोटी बहन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने इस क्रम में बड़ी बहन को घायल भी कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रसूलपुर गांव निवासी सरफराज का कल रात बिजली का तार जोड़ने को लेकर 17 वर्षीय छोटी बहन मुस्कान के साथ विवाद हो गया। इसके बाद सरफराज ने मुस्कान और अपनी बड़ी बहन रिजवाना को चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सरफराज अपनी पत्नी को साथ लेकर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल दोनों बहनों को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मुस्कान की मौत हो गयी। इस सिलसिले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।