बाइक सवारों पर गिरा पेड़, जमुई के दो युवकों की मौत

0

नवादा : रविवार को बिहार के नवादा जिले में पकरीबरावां थानांतर्गत नवादा-जमुई पथ पर कचना मोड़ के समीप हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवकों पर अचानक एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान जमुई जिले के नारदीडीह निवासी अमरजीत पांडेय व उसके दोस्त विनोद साव के रूप में की गई है। घायल मनीष कुमार पांडेय को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर नवादा से जमुई वापस लौट रहे थे। तभी कचना मोड़ के समीप सड़क किनारे अवैध तरीके से काटे जा रहे पेड़ की बड़ी टहनी बाइक सवारों पर आ गिरी। इस हादसे में अमरजीत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि विनोद की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई। घटना की सूचना परिजनों को भेजी गई है।
बता दें रविवार का दिन जिले के लिये अशुभ साबित हुआ है। अकबरपुर के डीही गांव में जहां विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत हो गयी वहीं एक अन्य घटना में वारिसलीगंज में दो युवकों की मौत नदी में स्नान करने के क्रम डूबने से हो गयी। इस प्रकार जिले में रविवार को कुल पांच युवकों की मौत अबतक हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here