दीघा में पानी से सड़क और गड्ढों में फर्क मुश्किल

0

पटना : बिहार की राजधानी पटना के दीघा अवधपुरी समेत अधिकांश जगहों में बारिश के कारण भारी जलजमाव हो गया है। रोड औऱ गड्ढों में अंतर करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि बारिश के पानी ने इनके बीच के फर्क को समाप्त कर दिया है।
स्थानीय निवासी पंकज बताते हैं पिछले तीन साल से हर बार यही स्थिति हो जाती है। नाला न होने की वजह से बारिश का पानी निकल नहीं पाता। लोग अपना मकान सड़क से ऊंचा प्लींथ देकर बना रहे हैं। बिज़नेस करने वाले मनोज कहते हैं कि एक बार बारिश हो जाने के बाद बारिश का पानी छठ पूजा तक यूं ही लगा रहता है। नाला बने, इसके लिए वार्ड पार्षद को बहुत बार बोला जा चुका है। विधायक संजीव चौरसिया को भी तीन बार चिट्ठी लिखी जा चुकी है। एक बार तो संजीव चौरसिया इस पूरे इलाके का दौरा भी कर चुके हैं। लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।
रेणु नाम की शिक्षिका ने कहा कि 4-5 महीने जीवन पानीमय हो जाता है। लोग इसी पानी में कूड़ा भी फेंकते हैं और उसी पानी में चलते भी हैं। जानवर भी इसी पानी में भ्रमण करते हैं। कोई देखने वाला नहीं है।
नाला न होने के कारण लोग सड़क पर टूटे मलबा डालकर एक ओर सड़क ऊंचा कर देते हैं, जिससे पानी निकलने में और दिक्कत होती है। इस इलाके में नगर निगम की तरफ से एक पंपिंग सेट मोहल्ले वालों को दिया गया है। जिधर जगह मिलता है वह उधर पानी निकाल देता है। यह स्थिति पिछले तीन साल से बनी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ वार्ड पार्षद छटिया देवी का कहना है कि नाले पर काम हो रहा है। जैसे जिसका नंबर आएगा उनका नाला बनेगा। खैर नाला जब बनना होगा तब बनेगा। लेकिन तब तक इस इलाके में रहने वाले लोगों की ज़िंदगी नरक बनी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here