नवादा : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे। शुक्रवार को नवादा रजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर करिगांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के क्रम में झारखंड की ओर से आ रहे दो लग्ज़री वाहनों से शराब की बड़ी खेप बरामद की और मौक़े से तीन कारोबारियों को गिरफ़्तार कर लिया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों कारोबारियों को जेल भेजा गया है। सभी अंग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित है।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को झारखंड की ओर से लग्जरी वाहन में शराब की बङी खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में समेकित जांच केंद्र पर जानकारी उपलब्ध करायी गयी लेकिन तबतक दूसरे रास्ते से तस्कर फरार होने लगे। इसी क्रम में करिगांव मोङ के पास वाहन जांच आरंभ की गयी, जिसमें टाटा सफारी वाहन नम्बर जेएच 12 डी 2844 की जांच के क्रम में हरियाणा निर्मित 25 पेटी कुल 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। साथ ही उसपर सवार झारखंड राज्य के झुमरी तिलैया के कारोबारी रवि कुमार व रौशन कुमार को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
एक अन्य वाहन स्विफ्ट डिजायर नम्बर जेएच 01 सीटी 8444 की जांच के क्रम में उससे 350 पीस 200 एमएल झारखंड निर्मित देशी शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही उसपर सवार चतरा के कारोबारी टुनटुन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बाबत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कारोबारी को जेल भेजा गया है।