पटना : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पटियालाहाउस कोर्ट ने शुक्रवार को आईआरसीटीसी के होटल से जुड़े मामले के आरोपी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी यादव की जमानत मंजूर कर ली। जबकि इसी मामले में आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए कोर्ट ने पेशी वारंट जारी कर उन्हें छह अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया है।
जानकारी हो कि शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत में मामले में आरोपी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव हाजिर हुए। इस मामले में कुल 14 आरोपी हैं। सभी आरोपियों की एक-एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की गयी है। यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों का रखरखाव अनुबंध पटना की कंपनी को पक्षपातपूर्ण तरीके से देने से संबंधित है।
लालू प्रसाद यादव को भी इस मामले में शुक्रवार को अदालत में पेश होना था, लेकिन वह चारा घोटाले मामले में रांची जेल में बंद हैं और उन्हें पेशी से छूट मिली हुई है। लालू प्रसाद यादव को छह अक्टूबर को मामले में पेश होने का आदेश दिया गया है।