धूमधाम से मनी रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण की प्रथम वर्षगांठ

0

छपरा : अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रेक्ट क्लब अॉफ सारण सिटी की प्रथम वर्षगांठ क्लब के कार्यालय क्वांटम कम्प्यूटर ऐकेडमी हरिमोहन गली में धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल और सचिव चन्दकांत द्विवेदी ने किया।स्वागत भाषण कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण ने दिया। सचिव टुन्ना कुमार सिंह द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद मुख्य अतिथि रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोट्रेक्ट सारण सिटी की नींव के साथ ही यह अंदाजा हो गया था कि यह क्लब बहुत अच्छा करेगा जिसका प्रमाण वर्षों बाद विभिन्न प्रकार के अवार्ड को छपरा में लाकर इन्होंने दिखा दिया। उन्होंने क्लब को शुभकामना देते हुए कहा कि निरतंर ही समाजिक कार्यों में यह अव्वल बना रहे। इस दौरान अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप तथा सचिव टुन्ना कुमार सिंह ने बताया की क्लब ने सुबह में स्थानीय हथुआ मार्केट में 5 पोधों से पौधारोपण करके दिन की शुरूवात की है। कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्षगांठ का केक सभी सदस्यों और आगत अतिथियों ने मिलकर काटा। धन्यवाद ज्ञापन निशांत पांडेय ने दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष आसिफ हयात, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल रमण, संयुक्त सचिव मो० आमिल, उप कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, नवनीत कुमार, राजकुमार, खुर्शीद, अलोक सिंह, मो० इरशाद, मो० साहेब, मो० इरफान, रोहित गुप्ता, निशांत पाण्डेय, अभिषेक कुमार, दीपक गुप्ता,निकुंज,सैनिक कुमार इत्यादि उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here