नवादा : हिसुआ थाना क्षेत्र के लवरपुरा गांव में चोरी के शक में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। सूचना के आलोक में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सुरक्षित सदर अस्पताल में रखवा दिया। बाद में शव की पहचान नरहट के रूपन मांझी के रूप में की गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक नरहट प्रखंड क्षेत्र के चातर गांव का रहने वाला है। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।
बताया जाता है कि लवरपुरा गांव की महिलाएं रात में अपने घरों के आगे झूमर गा रही थी। इस क्रम में देर रात करीब एक बजे अज्ञात युवक वहां आ पहुंचा। अनजान युवक को देख महिलाओं ने चोर—चोर का शोर मचाना आरंभ कर दिया। शोर सुन ग्रामीण दौङ पङे तथा उसकी जमकर लाठी—डंडे से पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राजदेव साव ने बताया कि इस बावत माॅब लिचिंग की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी है।