पटना : सेना में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। 24 सितंबर से 4 अक्तूबर के बीच भारतीय थल सेना भर्ती रैली का आयोजन करेगी। इसका आयोजन दानापुर के डिफेंस कॉलोनी के निकट स्थित हेडक्वार्टर रीक्रूटमेंट जोन (बिहार व झारखंड) के द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कर्नल राजगोपाल के ने बताया कि 23 सितंबर को हेडक्वार्टर रीक्रूटिंग जोन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा जिसे भर्ती उप महानिदेशक ब्रिगेडियर आलोक चंद्रा संबोधित करेंगे। विदित हो कि दानापुर स्थित हेडक्वार्टर रीक्रूटिंग जोन के द्वारा बिहार व झारखंड के युवाओं को जूनियर कमीशंड अधिकारी व अन्य रैंक पर भर्ती के लिए विभिन्न माध्यमों के इस्तेमाल से प्रेरित व जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। यह रीक्रूटिंग जोन सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए समय—समय पर भर्ती रैली का भी आयोजन करती है।