छपरा : सारण कचहरी परिसर में आर्मी के बहाली को लेकर टिकट लेने के लिए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ पहुंच गई। अचानक उनमें टिकट को लेकर धक्का—मुक्की होने लगी। कई घंटों से लाइन में खड़े अभ्यर्थियों ने काउंटर पर बैठे कर्मचारी के कार्य करने की धीमी गति पर आक्रोश व्यक्त किया गया। अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के कारण लंबी—लंबी कतारें लगी थी। धूप में खड़ा होने से सबका हाल बेहाल था। पोस्ट ऑफिस की तरफ से एक ही काउंटर खोले जाने के कारण अभ्यर्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी कई बार उनकी बहस हो गई लेकिन उसके बाद भी विभाग की तरफ से कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। इससे उनमें काफी आक्रोश है।