मुंगेर : बिहार के मुंगेर में आज दो और एके—47 राइफलें बरामद होने के साथ ही पिछले 15 दिनों के दौरान ऐसी कुल आठ राइफलें पकड़ी गईं। ऐसा प्रतीत होता है कि पहले से अवैध आग्नेयास्त्रों के मामले में बदनाम यह जिला अब एके—47 राइफलों की ‘खान’ बन गया है। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरधे मिर्जापुर गांव से पुलिस ने आज दो एके 47 राइफलों समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया।
मुंगेर के एसपी बाबू राम ने बताया कि मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस की सूचना पर अज बरधे मिर्जापुर गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान जमीन की खुदाई किये जाने पर छुपाकर रखी गयी दो एके—47 राइफलें, पांच मैगजीन और दो डीबीबीएल गन वरामद किया गया। इस सिलसिले में तीन महिलाओं समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अजमेरी बेगम, आमना खातून, सादा रिप्पत बेगम, इजाजुर रहमान, मो रिजवान, मो मौसिर आलम और मो रमजू के रूप में की गयी है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।