पटना : कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी गरीब सवर्णों के आरक्षण की पक्षधर है। सवर्ण होने से ही अमीरी नहीं आ जाती, उनमें भी गरीबी और पिछड़ापन है। उन्होंने कहा कि ऊंची जातियों के ऐसे लोग जो आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हैं और जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए ताकि वे लोग भी गरीबी से निजात पा सकें।
सदानंद सिंह ने कहा कि पिछड़े वर्ग के समर्थ लोगों को आरक्षण देने से संविधान में आरक्षण के प्रावधान का उद्देश्य पूरा नहीं होता। अब पिछड़े वर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय विदेश सेवा अधिकारियों को आरक्षण देने का कोई औचित्य नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के गरीबों की चिंता कांग्रेस ही करती आई है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार ही देश में ‘गरीबी हटाओ’ के प्रति कृतसंकल्पित थी। बाद की कांग्रेस सरकारों ने भी इसका अनुसरण किया। लेकिन आगे चलकर सारा फोकस कहीं और शिफ्ट हो गया। इसका असर गरीब सवर्णों पर पड़ा। ऐसे में उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।