वारिसलीगंज में नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

0

नवादा : बिहार के नवादा जिले में रविवार को वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के दो युवकों की मौत नदी में डूबने से हो गयी। दोनों युवकों का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि वारिसलीगंज बाजार के कुछ युवक सकरी नदी के दरियापुर बालू घाट पर स्नान करने गये हुए थे। इस क्रम में दो युवक गहरे पानी के बीच चले गये जिससे वे डूबने लगे। वहां स्नान करने गये अन्य युवकों ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। सूचना पुलिस को दी गयी जिसने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर ​निकाला। दोनों युवक वारिसलीगंज बाजार के निवासी बताये गये हैं। उनकी पहचान वारिसलीगंज सब्जी मार्केट निवासी चन्द्रशेखर प्रसाद के 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार व फुलवारी गली निवासी महेश राउत के नाती राजा उर्फ अभिषेक के रूप में की गई है।
बता दें दरियापुर बालूघाट पर बालू की निकासी के कारण बड़े—बड़े गड्ढे बन गये हैं। फलस्वरूप आये दिन वहां पानी में डूबने से मौत हो रही है। वैसे अबतक जिले में पानी में डूबने से सर्वाधिक नौ लोगों की मौत नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में हुई है। इसबीच वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन से आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here