छपरा में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

0

छपरा : सारण जिला प्रशासन ने आज शहर में जबर्दस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान मोना चौक से होते हुए थाना चौक तक का इलाका अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्ति के लिए सदर सीओ पंकज कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था। उन्होंने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लेकर मोना चौक होते हुए साहिबगंज थाना चौक तक सड़क के दोनों किनारे दुकानदारों द्वारा छज्जा, परदा आदि लगा की गई घेरेबंदी को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण के कारण सड़कें पतली हो गईं थीं जिससे आने—जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इसी दिक्कत के कारण पिछले दिनों नगर निगम विकास विभाग के सचिव के आदेश के बाद मोना चौक से साहेबगंज तक डिवाइडर को भी हटाया गया था। यह वह एरिया है जहां पर शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लगती है। यहां छोटे दुकानदार अपनी दुकानों को रोड के किनारे जमीन पर तथा कुछ दुकानदार ठेला पर संचालित करते हैं। इससे आए दिन सड़क जाम हो जाती थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि आज अतिक्रमण हटाया गया, कल फिर वही हाल होगा। प्रशासन को इसका स्थाई उपाय सोचना चाहिए। उन दुकानदारों को भी विस्थापित कर कोई निश्चित जगह मुहैया कराया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here