पटना सिटी गुरुद्वारा के जत्थेदार से लाइव संवाद करेंगे पीएम

0

पटना : पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को लाइव संवाद करेंगे। गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली में इस दिन 9:30 से 11:30 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के दौरान संवाद स्थापित करेंगे। पीएम से संवाद के इस कार्यक्रम में तख्त श्री हरिमंदिर के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह के अलावा प्रबंधक समिति के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

पटना डीएम कुमार रवि ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की चल रही तैयारियों पर प्रबंधक समिति के सदस्य महेंद्रपाल सिंह से विचार-विमर्श किया। पीएम से संवाद कार्यक्रम में पांच सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। बड़े स्क्रीन वाले टीवी लगेंगे। सिखों की पगड़ी के साथ स्वच्छ भारत मिशन का लोगो भी डिस्प्ले पर होगा।
निवर्तमान प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार सरजिंद्र सिंह ने श्री गुरु गोविंद सिंह बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र निर्गत कर विद्यालय के आठवीं से दसवीं वर्ग की छात्राओं को पीएम के कार्यक्रम में रहने का निर्देश दिया है। महासचिव स्तर से जारी दूसरे पत्र में पटना साहिब, नया टोला, फ्रेजर रोड तथा गोविंद नगर चितकोहरा के संगतों को आमंत्रित किया गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here